जीवन के भावनात्मक अंदाज में शायरी
ज़िन्दगी एक अनमोल तोहफा है,
हम उसे कुछ इस तरह देखते हैं कि.
कुछ हँसते हुए पलों में जीते हैं
और कुछ गमों के समंदर में डूबते हैं।
ये जीवन की रेत की तरह है,
जिसमें हम हर वक़्त कुछ खोते हैं और
कुछ प्राप्त करते हैं,
कुछ प्राप्त करते हैं,
हर वक़्त इस रेत में कुछ नया बनता है,
इसमें जीवन का सच छुपा होता है।
जीवन में उठते हैं हमें सारे उदासी के सवाल,
जब कुछ हासिल करना चाहते हैं,
तो दुनिया हमें रोकती है,
हम उस समय अकेले महसूस करते हैं।
कुछ दिनों के बाद हम फिर चलते हैं,
हमें नई राहें ढूँढना पड़ता है,
हम कोशिश करते हैं अपनी मंज़िल तक पहुँचने की,
लेकिन ज़िन्दगी का करवट फिर हमें बेचैन करता है।
हम जीवन में बहुत से संघर्ष करते हैं,
कुछ पाते हैं और कुछ हार जाते हैं,
पर हमें इसे चलना ही होता है,
क्योंकि हम अपने हिस्से की मंज़िल पाने के लिए जन्मे हुए हैं।
इस जीवन के सफर में हम जीते हैं और हारते हैं,
पर फिर भी ज़िन्दगी का सफर कभी नहीं रुकता है,
हमारे साथ चलता है संघर्ष, दुख, सुख और प्यार,
जीवन का ये सफर कभी भी नहीं होता साधारण।
जब भी आँखों से आँसू टपकते हैं,
तब हमें एक ऐसी शायरी की तलाश होती है,
जो हमारी दर्द भरी आँखों से आहत करे,
और हमें जीवन का सही मायना दिखाए।
ज़िन्दगी का सफर कभी भी आसान नहीं होता है,
हमें इसे स्वीकार करना होता है,
हमें उससे लड़ना नहीं होता है,
हमें उसे जीना होता है।
इस शायरी का एक मकसद है,
जीवन के हर संघर्ष के साथ साथ,
हमें जीने की क्षमता प्रदान करना,
जीवन का नया अर्थ समझाना।
इस जीवन की रेत में बना हुआ हमें,
ज़िन्दगी की असली खोज होती है,
हमें अपने अंदर का सच खोजना होता है,
जो हमें सही मंज़िल तक ले जाता है।
हमें ये जीवन स्वीकार करना होता है,
इसके साथ हमें जीना होता है,
जब भी हम गिरते हैं तो हाथ उठाकर उठना होता है,
क्योंकि हमें जीवन में सफलता की उम्मीद करनी होती है,
पर हमें उससे ज्यादा ये जानना होता है,
कि इस जीवन के साथ संघर्ष करना होता है,
और हर नया दिन हमें नया सीखना होता है।
जीवन का सफर ना सिर्फ संघर्षों से भरा होता है,
बल्कि प्यार और खुशियों से भी भरा होता है,
हमें उसके सभी पलों में खुश रहना होता है,
और उसके हर मोड़ पर हमें आगे बढ़ते रहना होता है।
शायद ये जीवन एक तलाश होता है,
जो हमें हमारे असली रूप से जोड़ता है,
हमें अपने आप से मिला देता है,
और हमें जो नहीं मिला, उसे भूला देता है।
जब भी आपको लगे कि आप अकेले हो,
तब शायद आप ये शायरी पढ़ सकते हो,
जो आपको आपकी ताकत दिखा सकती हो,
और आपके दिल में नई उम्मीद जगा सकती हो।
इस शायरी के जरिए हम बता सकते हैं,
कि जीवन के हर पल में कुछ नया होता है,
हमें इसे स्वीकार करना होता है,
और उसके सभी पलों से खुश रहना होता है।